विधायक ने किया ग्राम ब्यावरा में टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। आज ग्राम पंचायत ब्यावरा में शासन की मंशानुसार कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन अधिक से अधिक संख्या में हो सके, ग्राम की जनता की सुविधा हेतु विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं जनप्रतिनिधियों की मंशानुसार पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का अभियान जारी है।
आज ग्राम पंचायत व्यावरा में लगे टीकाकरण का कैंप का शुभारंभ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel), भाजपा कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा(BJP Working Committee member Piyush Sharma), विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौकसे (MLA Representative Bhupendra Chouksey), ग्राम पंचायत की सरपंच पार्वती बाई, सरपंच प्रतिनिधि राकेश चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज मलैया एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों की उपस्थिति में किया। विधायक डॉ. शर्मा ने जनता को वैक्सीन के लाभ बताए और कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामवासियों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!