इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बुधवार को गैरिज लाइन से लगातार आ रही अतिक्रमण की शिकायत पर आज वहां निरीक्षण किया। यहां पर आठवी लाइन से गैरिज लाइन की ओर जाने वाली सडक पर अतिक्रमण करने के शिकायत मिल रही थी।
यहां विधायक डॉ शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को साथ लेकर पहुंचे। उनके साथ में भाजपा नेता गैरिज लाइन दुकानदार दीपक अठौत्रा व अन्य भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ शर्मा ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से कहा कि वे अतिक्रमण खुद से हटा लें, जिस पर सहमत हो गए।
इसके अलावा यहां पर एक यूरिनल की समस्या भी दुकानदारों ने बताई। कहा कुछ लोग उसमें ताला डाल देते हैं, जिस पर विधायक ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें हम कार्रवाई करवाएंगे।