- महाशिवरात्रि पर आयोजित तिलक सिंदूर मेले की तैयारी को लेकर बैठक
इटारसी। विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा ने अधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले तिलक सिंदूर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेले की तैयारी का जायजा लेते समय विधायक ने भक्तों के आने जाने सहित साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान तिलक सिंदूर विकास समिति भट्टी एवं अन्य समिति ने विधायक के साथ बैठक में हिस्सा लिया ।

विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर तिलक सिंदूर मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ बैठक ली गई है। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से उचित व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित भाजपा नेता राजेश वर्मा मुन्ना भट्टी, विवेक साध, हरि मेहतो, सुनील चौधरी, अर्चना मेहतो, ब्रजकिशोर पटेल, सुनील नागले, डोरीलाल चीचाम, हरि यादव, मस्तान सिंह राजपूत, राजस्व विभाग से तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी, वन विभाग से रेंजर महेंद्र गौर, पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार, पीडब्ल्यूडी से केसी बीलिया, संतोष मीना सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।