
विधायक ने जानी फसलों और पानी की स्थिति
इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Pt Girijashankar Sharma), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा (Former District Panchayat President Bhawanishankar Sharma), भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा (BJP state executive member Piyush Sharma) ने आज ग्राम पंचायत पर्रादेह, हासलपुर में जाकर फसलों की स्थिति और नहरों से मिलने वाले पानी की जानकारी ली।
सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Sarpanch Kanhaiyalal Verma) ने बताया कि नेताओं ने आज ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत पर्रादेह, हासलपुर में ग्रामीणों, किसानों के बीच पहुंचकर फसलों की स्थिति की चर्चा की और खेतों में जाकर फसलें देखीं तथा नहरों से मिलने वाले पानी की जानकारी ली। किसानों ने नेताओं से नहरों में पानी बढ़वाने की मांग की है। इस दौरान नेताओं ने क्षेत्र में कृषि संबंधी चर्चाओं के साथ ग्रामीण अंचल के विकास पर भी ग्रामीणों से चर्चा कर समीक्षा की है।