मुख्यमंत्री कप एथलेटिक्स खिलाडिय़ों को विधायक ने किया पुरस्कृत

मुख्यमंत्री कप एथलेटिक्स खिलाडिय़ों को विधायक ने किया पुरस्कृत

इटारसी। आज विधायक कार्यालय बघवाड़ा में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाडिय़ों को विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा ने चेक एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

ख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कनक गौर 100 मीटर रनिंग, यश अग्रवाल 100 मीटर, पारुल गौर, दुर्गेश मस्कोले, 200 मीटर, शिवानी गौर 400 मीटर, सौरभ वर्मा 400 मीटर, कसक गौर 1000 मीटर, अनिल चौहान 1000 मीटर, हेमा महेदिया ऊंची कूद, केशव यदुवंशी ऊंची कूद, विधि मालवी लंबी कूद, अजय बकोरिया लंबी कूद, अनुराधा निमोदा गोला फेंक, शिवम कीर गोला फेंक, प्रदीप मेहरा भाला फेंक ने मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया था ।

विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्टीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उनको हम सम्मानित करने के साथ साथ पुरस्कृत भी करते हैं जिससे हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी खेल गतिविधि में भाग लें और अच्छी तैयारी करें। विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि विधायक श्री वर्मा सभी प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चेक स्वरूप राशि देकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हैं, खेल गतिविधि बढ़ाने विधायक ने हर पंचायत में जिम और कुछ ग्रामों में कबड्डी मेट भी उपलब्ध कराई है।

नेशनल खिलाड़ी हर्षिता चौरे ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक ने हमें जो मदद की हम उसके लिए उन के हम बहुत आभारी हैं। नेशनल खिलाड़ी शीतल भलावी ने कहा कि विधायक श्री के पास हम जब भी कुछ काम के लिए जाते हैं तो वह हमारे काम जरुर करते हैं एवं हमारे को चेक स्वरूप राशि भी उपलब्ध कराते हैं जिससे हमारे को खेल गतिविधि में मदद मिलती है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: