
विधायक ने किया रजक समाज की स्मारिका का विमोचन
इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma)ने आज अपने कार्यालय में रजक समाज के युवक-युवतियों के बायोडाटा पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया। समाज के प्रतिनिधि डॉ. शर्मा के कार्यालय में स्मारिका विमोचन के लिए पहुंचे थे।
रजक समाज के राष्ट्रीय कार्यकर्ता राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) ने बताया कि आज रजक समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश विधानसभा पूर्व अध्यक्ष, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के कार्यालय में संत श्री गाडगे बाबा रजक समाज सेवा संघ (परिचय सम्मेलन ब्यूरो) भोपाल (Bhopal) के तत्वावधान में आयोजित हुए रजक समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन की विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया।
समाज के सदस्यों ने विधायक को इटारसी (Itarsi) नगर में आयोजित होने वाले आगामी आयोजन रजक रत्न अवॉर्ड 2023 एवं प्रतिभा सम्मान समारोह से अवगत कराया। विधायक डॉ. शर्मा ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार मालवीय, चंदन बाथरी, दिनेश मालवीय, मनीष मालवीय, प्रशांत मनवारे, रामेश्वर मनवारे, छुट्टन, हरीश बाथरे सहित सामाजिक जन शामिल थे।