विधायक प्रतिनिधि छाबड़ा ने निभाया वादा, गर्ल्स स्कूल में काम शुरु

विधायक प्रतिनिधि छाबड़ा ने निभाया वादा, गर्ल्स स्कूल में काम शुरु

इटारसी। शासकीय कन्या शाला में मनोनीत विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंह छाबड़ा ने अपने स्कूल विजिट के दूसरे दिन ही वादा निभा दिया है। सोमवार को उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया तो प्राचार्य अखिलेश शुक्ल एवं स्टाफ ने उनके समक्ष कुछ मांगें रखीं थीं।

मैदान को समतल बना दिया

इन मांगों में शाला में हॉकी के लिए मैदान के लिए कहा था। इसके साथ स्कूल के पश्चिमी द्वार पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने की समस्या भी उनके समक्ष रखी थी। इन दोनों मांगों पर एक ही दिन में काम पूरा कर दिया है। शाला के मैदान को आज समतलीकरण करके खेल के लायक बना दिया है और उसके गड्ढे भी इससे भर गये हैं। जहां ऊबड़ खाबड़ था, वहां भी सुधार कर दिया।

अब पश्चिमी द्वार पर रात्रि के समय अंधेरा नहीं रहेगा, क्योंकि यहा प्रकाश व्यवस्था के लिए बड़े-बड़े लैंप लगा दिये गये हैं।श्री छाबड़ा ने कहा है कि शेष मांगें भी जल्द पूरी कर दी जाएंगी। इनमें निकास व्यवस्था, अतिक्रमण जैसे विषयों पर विधायक डॉ. शर्मा के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी और उनके मार्गदर्शन में उनके ही माध्यम से ही ये सारे काम कराये जाएंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: