इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल (MLA Representative Devendra Patel) ने अपने वार्ड स्थित कस्तूरबा स्कूल गांधीनगर (Kasturba School Gandhinagar) में बने बूथ पर पार्षद एवं सभापति गीता पटेल (Geeta Patel) के साथ मतदाता सूची का निरीक्षण किया।
श्री पटेल ने बताया कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) के निर्देश पर अपने गृह वार्ड 23 में कस्तूरबा स्कूल में तथा वार्ड 22 में लक्ष्मीनारायण जोधराज स्कूल (Laxminarayan Jodhraj School) एवं जनता स्कूल मतदान केन्द्र क्रमांक 195 से 98 तक बूथ पर मतदाता सूची का निरीक्षण किया और नये मतदाता के नाम सूची में देखे।
इस दौरान उनके साथ वार्ड 22 के मतदाता पंकज दीवान, मुकेश पटेल, गोल्डी पांडे, मतदान केंद्र सुपरवाइजर महेश कुमार रैकवार, बीएलओ प्रदीप दुबे, रवि सिंह, रीता तिवारी, प्रेम सखी कपूर उपस्थित थे। वार्ड में घर-घर जाकर नए मतदाताओं का नाम जोडऩे का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक मतदान केद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे।