इटारसी। आज शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में रोगी कल्याण समिति में नव मनोनीत विधायक प्रतिनिधियों ने अस्पताल में डॉक्टर्स से चर्चा की।
बता दें कि डॉ सीतासरन शर्मा ने पुन: अपना प्रतिनिधि भरत वर्मा को एवं नए प्रतिनिधि सोनू बिंद्रा को मनोनीत किया है। दोनों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जेतपुरिया से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक ने दोनों प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं अस्पताल से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की।