विधायक ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

विधायक ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

होशंगाबाद। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) होशंगाबाद के सभा कक्ष में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बैठक में समीक्षा की।
बैठक में खाद्य विभाग द्वारा निशुल्क खाद्यान, विद्युत मंडल द्वारा विभागीय जानकारी, तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा स्थानीय तौर पर किय जा रहे अतिक्रमण, रैन बसेरा की व्यवस्था, अधोसंरचना मद के तहत बस स्टैंड पर सड़क निर्माण, सीवर लाईन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जारी की गई राशि एवं चयन किये हितग्राहियों की जानकारी, अधिक राशि के भुगतान की वसूली, अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल वितरण, ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी, नगर में सफाई हेतु कचरा गाड़ी बढ़ाना, अवैध व्यक्तियों द्वारा गुमटी के माध्यम से अतिक्रमण करना, इंदिरा चौक समीप गुमटीधारियों को महावीर छविग्रह में शिफ्ट कराना, इटारसी शहर में स्थित मुक्तिधाम जैसा ही मुक्तिधाम होशंगाबाद में संचालित कराना, मुक्तिधान एवं कब्रिस्तान की सफाई, पुलिस विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में अवैध शराब का विक्रय, शहर में हो रही चोरियों, सट्टे का प्रचलन, महिला बाल विकास विभाग द्वारा निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहे मार्गों की जानकारी सीईओ जनपद पंचायत होशंगाबाद द्वारा संबल योजना (Sambal Yojana), विधायक निधि योजनांतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी से अवगत कराया।
उक्त बैठक में एसडीओ राजस्व वंदना जाट, सीईओ हेमंत सूत्रकार, खाद्य विभाग से मीनाक्षी दुबे, विद्युत विभाग अंकुर मिश्रा, सतीष पटैल, बीएल अहिरवार, आरके दीक्षित, डीएस चौधरी राष्ट्रीय राजमार्ग, एमके पचलानिया, चैतन्य अतुलकर खेल विभाग, राजीव यादव, आरएल जैन कृषि विभाग, एच चौहान, एके शर्मा शिक्षा विभाग, राहुल उईके ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शैलेन्द्र बड़ोनिया तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, श्वेता सुमन, डॉ राजेश मीना बीएमओ डोलरिया, प्रमोद गौर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ग्रामीण, प्रीति यादव परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास शहरी, तृप्ति पटेरिया तहसीलदार होशंगाबाद ग्रामीण, मोहम्मद जेनुअल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, संतोष चौहान नगर निरीक्षक, राजेश उईके पीआईयू, भूपेंद्र चौकसे विधायक प्रतिनिधि एवं प्रकाश शिवहरे, अमीन राईन, सागर शिवहरे उपस्थित थे। बैठक में विधायक डॉ. शर्मा ने कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु सभी के सहयोग का आह्वान किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!