इटारसी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की फीस के संबंध में 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति के लिए 30 जून तिथि निर्धारित की गई है, परंतु जबसे देना बैंक का बिलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ है तभी से जिन स्कूल संचालकों के खाते देना बैंक में थे उन्हें पोर्टल पर बैंक ऑफ बड़ौदा अपडेट करने में समस्या आ रही थी क्योंकि पोर्टल बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड नहीं ले रहा था।
इस संबंध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी से जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं नगर अध्यक्ष जाफ़र सिद्दीकी ने डीपीसी और राज्य शिक्षा केंद्र पर पत्र लिखकर उसका समाधान करने का अनुरोध किया और आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने डीपीसी पटेल से तुरंत बात की और पोर्टल पर आईएफएससी कोड अपडेट करने को कहा जिसके 15 मिनट के बाद ही उक्त समस्या का समाधान हो गया। अब जिन स्कूलों के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में है, वह पोर्टल पर बैंक डिटेल अपलोड कर सकते हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के समस्त सदस्यों एवं स्कूल संचालकों ने विधायक सीतासरन शर्मा का आभार माना एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।