विधायक ने तिरंगा देकर हर घर तिरंगा अभियान का किया आरंभ

Rohit Nage

Updated on:

Dr RB Agrawal
  • हर घर लगे तिरंगा एसव्हीएम स्कूल में डॉ सीतासरन शर्मा ने की अपील

इटारसी। साईं विद्धा मंदिर (Sai Viddha Mandir) अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में आज एक तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली का मुख्य आकर्षण बच्चों के बीच लोकप्रिय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की उपस्थिति थी, जिनकी उपस्थिति से स्कूल के बच्चे व शिक्षक अत्यंत उत्साहित थे।

संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने बताया कि विधायक शर्मा ने सर्वप्रथम सभी कक्षाओं के क्लास रीप्रजेंटेटिव्स को तिरंगा प्रदान कर रैली की अगवानी की जिम्मेदारी सौंपी।

मिडिल स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने देशभक्ति के नारों के साथ रैली का आगाज किया। विधायक डॉ सीतासरण शर्मा के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत वर्मा (Bharat Verma) व जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chaudhary) भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!