इटारसी। नगर की निवासी और रूड़की उत्तराखंड में बीटेक कर रही छात्रा की संदेहास्पद मौत के मामले में विधायक ने महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस, देहरादून को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि इटारसी की सुश्री अंशु मलैया आत्मज मुकेश कुमार मलैया, आयु 19 वर्ष निवासी ग्राम मेहरागांव, तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम् आईआईटी रूडकी में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जो संस्थान के छात्रावास कस्तूरबा भवन में 04 फरवरी 2024 को संदेहास्पद परिस्थतियों में मृत मिली थी।
मृतका के पिता जतमुकेश कुमार मलैया ने कुछ बिन्दुओं पर संदेह प्रकट किया है। इनमें घटना दिनांक को सुश्री अंशु अंशु मलैया अपने सहपाठी विवेक से मिलने के एक घंटे बाद ही वह छात्रावास के कक्ष में संदेहास्पद परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली, छात्राओं ने उसे संस्थान के चिकित्सालय में ले जाने पर उसे मृत बताया। बिना टूटे दरवाजे का खुला जाना संदेहास्पद है। घटना के बाद विवेक छात्राओं से अंशु का मोबाइल मांग रहा था। बाद में जांच दल के पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर जोड़ता हुआ वह पाया गया, और घटना के तत्काल बाद वह अवकाश पर चला गया।
घटनास्थल को सील नहीं किया गया। घटनास्थल से जब्त डायरी के पन्ने फटे मिलना अनेक संदेहों जो जन्म देते हैं। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने डीजी उत्तराखंड को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि उक्त घटना की जांच हेतु उच्चस्तरीय जांच दल गठित किया जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।