तवा पर अस्थाई पुल के लिए विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर को पत्र लिखकर तवा पर अस्थाई रास्ता बनाने की अनुमति दिए जाने को कहा है।
दरअसल ग्राम पंचायत आंचल खेड़ा के ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर यह मांग की थी कि धान को लेकर मंडियों तक जाने के लिए वर्तमान परिवर्तित मार्ग से किसानों को परेशानी होगी, इसलिए ग्रामीण जन सहयोग से तवा पर अस्थाई रास्ता बनाना चाह रहे हैं, जिससे इस अस्थाई रास्ते से दो पहिया वाहन कार एवं कृषि ट्रेक्टर आदि निकल सके। अन्य भारी वाहन बस परिवहन एवं अवैध परिवहन को इस अस्थाई रास्ते पर से न गुजरने दिए जाए।
विधायक ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है की तवा पुल की मरम्मत का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। इससे उसमें समय लगेगा। इस कार्य को भी जल्द पूर्ण कराया जाए। अस्थाई रास्ता प्रशासन निर्माण करना चाहे तो ग्रामीण जन सहयोग करने को तैयार हैं। विधायक से मिलने वाले ग्रामीणों में आंचल खेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल, उप सरपंच चैनसिंह, राधेश्याम, राजकुमार, दिनेश, रोहित पंच बृजेश, शंकर, रामकरण, पन्नालाल रमेश, ललित आदि शामिल है।