विधायक के प्रयास रंग लाये, इटारसी में खुलेंगी चार संजीवनी क्लीनिक

विधायक के प्रयास रंग लाये, इटारसी में खुलेंगी चार संजीवनी क्लीनिक

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयास रंग लाये और इटारसी जैसी एक लाख से कम जनसंख्या की आबादी वाले शहर में भी राज्य सरकार से चार संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत करा ली है।

गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में संजीवनी क्लीनिक राज्य की सरकार स्थानीय निकायों के माध्यम से प्रारंभ कर रही है। इटारसी शहर के लिए चार संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत हुए हैं। ये संजीवनी क्लीनिक बालाजी मंदिर क्षेत्र, गोकुल नगर खेड़ा, पुरानी इटारसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सुधार न्यास कॉलोनी में खोली जानी है। डॉ शर्मा ने इटारसी शहर में चिकित्सा सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है कि मोहल्ले और उसी क्षेत्र में मरीजों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो जाए और उन्हें परेशान ना होना पड़े। डॉक्टर शर्मा के द्वारा लाए गए चार संजीवनी क्लीनक नागरिकों की जिंदगी में संजीवनी बूटी का कार्य करेंगे।

अब तक एक सरकारी अस्पताल के भरोसे नागरिक रहते हैं। मोहल्ले में संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। इटारसी के प्रमुख नागरिकों ने जिसमें हरवंस लाल हूरा, राजकुमार दुबे, छोटे वीर चौधरी, राजकुमार यादव, डॉ पंकज मणि पहारिया आदि ने इस कार्य के लिए डॉ शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर पालिका परिषद इटारसी में पंकज चौरे की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी शासित नगर पालिका है और निश्चित ही यह नगरपालिका जल्द ही संजीवनी क्लीनिकों का निर्माण करके आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: