विधायक प्रतिनिधि ने शाला में जाकर देखी समस्या, निराकरण का आश्वासन दिया

विधायक प्रतिनिधि ने शाला में जाकर देखी समस्या, निराकरण का आश्वासन दिया

इटारसी। शासकीय माध्यमिक बालक शाला गांधी नगर (Government Secondary Boys School Gandhi Nagar) के विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल ने शाला में पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से चर्चा भी की और उन्हें रोज शाला आने के लिए प्रेरित किया।

यहां बताया गया है कि शाला भवन के कक्ष और कार्यालय में पानी टपकता है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को परेशानियों का, सामना करना पड़ता है। शाला के मैदान में बहुत पानी भरा जाता है, जिसके समतलीकरण की महती आवश्यकता है। शाला का गेट भी जर्जर अवस्था में है जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल (Ashish Jaiswal) ने इन सभी समस्याओं को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) से मिलकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शाला की प्रधान पाठक श्रीमती शैलजा पटेल, शिक्षक श्रीमती आशा नागले, श्रीमती निखत परवीन खान, श्रीमती अंजना कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र राजपूत शाला में उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: