नर्मदापुरम। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर सुनील जैन के कुछ परिचित व्यक्ति श्रेया पैथोलॉजी के सामने से ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन तक गए थे। ऑटो वाला उन्हें स्टेशन के पास उतार कर चला गया। कुछ देर बाद उन्हें ध्यान आया कि उनका एक एप्पल का कीमती मोबाइल ऑटो में ही छूट गया है। उन्होंने तुरंत दूसरे सदस्य के माध्यम से डॉक्टर सुनील जैन को उक्त सूचना दी।

डॉक्टर सुनील जैन ने तुरंत कोतवाली को सूचना दी। कोतवाली ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी मालवीय को सूचना दी। मालवीय ने समय और सवारी बैठने के स्थान के आधार पर फुटेज चेक किए तो ऑटो क्रमांक एमपी 05, आर 2656 कैमरे में नजर आया। उक्त ऑटो को यातायात थाने नर्मदापुरम के ऑटो पंजीयन रजिस्टर में चेक किया तो ऑटो अशोक मांगरोल वल्द कुंदन लाल मांगरोल 42 वर्ष, निवासी महात्मा गांधी स्कूल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी नर्मदापुरम के नाम पा दर्ज होना पाया गया।
उक्त ऑटो मालिक और ऑटो को तलाश करके मोबाइल के संबंध में पूछा तो ऑटो मालिक ने ऑटो सीट के नीचे मोबाइल मिलना बताया। ऑटो चालक से उक्त एप्पल मोबाइल नगर निरीक्षक थाना कोतवाली पांडेय ने डॉक्टर सुनील जैन को वापस दिला दिया। मात्र आधे घंटे में उक्त कार्यवाही पूरी करने में कोतवाली नगर निरीक्षक श्री पांडेय, सीसीटीवी प्रभारी मालवीय ,कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र शुक्ला और यातायात थाने के कर्मचारी देवीसिंह चौहान का उल्लेखनीय योगदान रहा।