मोबाइल टीम ने घर-घर जाकर लगाया टीका

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वैक्सीनेशन के महाभियान के दूसरे और अंतिम दिन प्रशासन ने वैक्सीन लगवाने से छूटे लोगों को टीका लगाने में पूरी ताकत झोंक दी।
शहर के 9 वैक्सीनेशन सेंटर्स के अलावा मोबाइल टीम अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में मोहल्लों में पहुंची और जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवायी है, उनको घरों से निकालकर टीकाकरण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को टीकाकरण में सहयोग किया।
मोबाइल टीम ने नगर के जीन मोहल्ला, नई गरीबी लाइन में मस्जिद के पास, नाला मोहल्ला और न्यास कॉलोनी के पास झुग्गी बस्ती में लोगों को घरों से बुलाकर मौके पर ही टीकाकरण किया। इस अवसर पर जनसेवा रूग्णालय के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr.RK Choudhary), सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, मो.अकरम, मुस्तफा खान, कैलाश रैकवार आदि ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

20210826 154637

आज वैक्सीनेशन के महाभियान के अंतिम दिन नगर के 9 केन्द्रों पर 3204 लोगों को टीके लगाये गये। आज भी टीकाकरण कराने में लोगों ने अधिक उत्साह दिखाया। सारा दिन टीकाकरण केन्द्रों पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr.RK Choudhary) सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम घूम-घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते रहे। मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घरों-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया और सबकी मेहनत का परिणाम रहा कि आज भी टीकाकरण का आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!