संरक्षा के प्रति सतर्कता एवं मुस्तैदी परखने किया मॉकड्रिल अभ्यास

संरक्षा के प्रति सतर्कता एवं मुस्तैदी परखने किया मॉकड्रिल अभ्यास

इटारसी। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के प्रति सजगता, रेलवे की तैयारियों एवं आपदा प्रबन्धन के उपायों को जांचने आज मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया।

उप स्टेशन प्रबंधक चारखेड़ा ने 13.03 बजे मंडल नियंत्रण कार्यालय को सूचना दी गई कि चारखेड़ा-हरदा के मध्य ब्लॉक लेकर आरओबी का काम करने के दौरान किमी 673/04-06 पर डाउन लाइन पर क्रेन के गिर जाने से क्रेन में सवार 15 व्यक्ति घायल हो गए हैं और डाउन लाइन ब्लॉक हो गई है। सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय मंडल नियंत्रण कार्यालय पहुंचे, साथ ही उनके निर्देशन नें वाणिज्य, इंजीनियरिंग, परिचालन, संरक्षा, संकेत एवं दूर संचार, विद्युत आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मंडल नियंत्रण कार्यालय पहुंचकर राहत व बचाव कार्य की निगरानी में जुट गए।

इटारसी स्टेशन से 13.25 बजे दुर्घटना राहत मेडिकल वान से डॉक्टरों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। दुर्घटना राहत ट्रेन इटारसी स्टेशन से 13.30 बजे घटना स्थल के किये रवाना की गई। बचाव व राहत कार्यों की पूरी तैयारी होने के बाद बाद घटना को 13.45 बजे मॉक ड्रिल घोषित किया गया। डीआरएम श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि आपदा काल में संबंधित सभी विभागों की सतर्कता और मुस्तैदी एवं आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले सभी संरक्षा उपायों की जांच करने तथा विभिन्न गतिविधियों को परखने के लिए यह मॉकड्रिल अभ्यास किया। इस मॉकड्रिल अभ्यास में संबन्धित सभी विभाग अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क और मुस्तैद पाए गए।

मॉकड्रिल की घोषणा होने पर सभी रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली है। इस अभ्यास में रेलवे के वाणिज्य, परिचालन, संरक्षा, सुरक्षा, लेखा, संकेत व दूरसंचार, यांत्रिक, विद्युत, कार्मिक, मेडिकल आदि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!