इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में आज पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग के साथ बच्चों द्वारा बनाये विभिन्न विषयों पर मॉडल और चार्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में मॉडल और चार्ट के अलावा 15 अगस्त और राखी की एक्टिविटी के दौरान जो कला कृतियां विद्यार्थियों ने बनाई थी जैसे राखी, ग्रीटिंग कार्ड, नारियल औऱ सजी हुई पूजा की थाली आदि प्रदर्शित किये गए।
प्रदर्शनी का शुभारंभ समाज सेवी पूर्व अध्यक्ष इनरव्हील क्लब श्रीमती सविता साहू, वर्तमान इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौरे एवं सचिव मनीषा साहू ने किया। आमंत्रित अथितियों ने विद्यार्थियों के बनाए प्रोजेक्ट्स डेम का मॉडल, सोलर सिस्टम, एक्टिव वोल्केनो, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पंचायती राज मॉडल, लुनार और सोलर अक्लिप्स मॉडल आदि को सराहा। श्रीमती सविता साहू ने कहा कि विद्यार्थियों और टीचर्स की मेहनत इन प्रोजेक्ट्स में दिखती है।
विद्यार्थियों ने टीचर्स के मार्गदर्शन में बहुत ही सराहनीय कार्य किये है। श्रीमती सुनीता चौरे ने विद्यार्थियों को उनके कार्यों पर बहुत सारी प्रशंसा देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। तीनों आमंत्रित अतिथियों का स्कूल डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी ने स्वागत किया। आभार प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया।