भोपाल। बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन (Best Brigade Production) के माध्यम से विगत दिनों हुए मानसून फेस ऑफ भोपाल फैशन शो (Monsoon Face of Bhopal Fashion Show) में सम्मलित हुए मेल और फीमेल मॉडल्स का क्रिसमस (Christmas) के उपलक्ष्य में फोटोशूट (Photoshoot) किया गया।
इन मेल और फीमेल मॉडल्स ने क्रिसमस के मौके पर सांता क्लास (Santa Class) की अनुपस्थिति में एक दूसरे को उपहार देकर क्रिसमस डे को बहुत उत्साह के साथ मनाया। बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन के फाउंडर (Founder)और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) का कहना है कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट (Upcoming Project) में सिलेक्टेड मॉडल्स (Selected Models) को ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform)के माध्यम से एक सुनहरा अवसर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मॉडल्स रागिनी तिवारी (Ragini Tiwari), पूजा मुद्गल (Pooja Mudgal), वैष्णवी गौर(Vaishnavi Gaur), सैफ अली (Saif Ali), मितांशी ठाकुर (Mitanshi Thakur), प्रियंका निनामा (Priyanka Ninama) एवं उनके ग्रूमिंग एक्सपर्ट सोहम ठाकुर (Grooming Expert Soham Thakur) एवं एक्टर मोहित मित्रा (Actor Mohit Mitra) ने बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन का धन्यवाद अदा किया।