मोहल्ला समिति अहिल्या नगर ने किया मिलन समारोह

मोहल्ला समिति अहिल्या नगर ने किया मिलन समारोह

इटारसी। मोहल्ला समिति (Mohalla Committee) वार्ड 23 अहिल्या नगर इटारसी (Ahilya Nagar Itarsi) का मिलन समारोह (Meeting Ceremony) सोना सांवरी स्थित मैरिज गार्डन (Marriage Garden) में समिति सदस्यों की भारी उपस्थिति में संपन्न हुआ। मिलन समारोह इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत से आरंभ हुआ।

समिति की उपाध्यक्ष सुश्री चंद्रमा ठाकुर (Chandrama Thakur) ने समिति के जनहितैषी सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों के लिए अनुकरणीय बताया। पार्षद एवं लोक स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) ने कहा कि सन् 2012 में शहर में पहला सफाई रिक्शा चलाने का श्रेय मोहल्ला समिति को जाता है। मिलन समारोह को हरिशंकर तिवारी, प्रकाश ताम्रकार, मुकेश चंद्र मैना ने भी संबोधित किया।

संचालन सचिव राजकुमार दुबे ने एवं आभार अध्यक्ष नवनीत कोहली ने माना। मिलन समारोह में चरणजीत सिंह छाबड़ा, विजय दुबे, लीलाधर यादव, अनिल मस्की, मुकेश पटेल, संदीप तिवारी, बृजमोहन सिंह मीना, राजेंद्र चतुर्वेदी, द्वारका प्रसाद गोहिया, अभिजीत मुखर्जी, केपी सैनी, हैप्पी शर्मा, प्रदीप सोनिया, अशोक अवस्थी, अरुण शर्मा, राजेंद्र दुबे, यतेंद्र शर्मा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: