मोहल्ला समिति ने विधायक एवं नपाध्यक्ष को सौंपा पत्र

मोहल्ला समिति ने विधायक एवं नपाध्यक्ष को सौंपा पत्र

इटारसी। मोहल्ला समिति अहिल्या नगर वार्ड 23 के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से भेंट एवं चर्चा कर वार्ड के बालाजी मंदिर के बगल की जर्जर सड़क जो पप्पू ठाकुर के घर से नाले को जाती है, सीमेंटीकरण निर्माण कराने की मांग की। डॉ शर्मा ने समिति को सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया।

मोहल्ला समिति ने डॉ शर्मा को आभार पत्र सौंपकर वार्ड के दो शंकर मंदिरों को रखरखाव के लिए 25-25 हजार की राशि प्रदान करने एवं समिति के सदस्य के पुत्र के इलाज के लिए 10 हजार की राशि विधायक निधि से जारी करने व शहर के गांधी मैदान में हॉकी खिलाडिय़ों को खेलने के लिए एस्ट्रो टर्फ बिछवाने की घोषणा करने पर आभार व्यक्त किया। डॉ शर्मा ने समिति के प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया।

समिति के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के नाम का मांग पत्र उनके प्रतिनिधि लोक स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव को सौंपते हुए शहर के बंद पड़े गांधी वाचनालय को शीघ्र आरंभ कराने एवं उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराने का मांग की। मोहल्ला समिति के प्रतिनिधिमंडल में राकेश जाधव, नवनीत कोहली, राजकुमार दुबे, चरणजीत सिंह छाबड़ा, लीलाधर यादव, अनिल मिस्की, राजेंद्र चतुर्वेदी, हैप्पी शर्मा, संतोष शर्मा, प्रकाश ताम्रकार की सहभागिता रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: