
मोहल्ला समिति ने रेलवे से सेवानिवृत्त किशोरी बाई को सम्मानित किया
इटारसी। मोहल्ला समिति (Mohalla Committee) वार्ड 23 अहिल्या नगर (Ahilya Nagar) ने समिति अध्यक्ष नवनीत कोहली की उपस्थिति में किशोरी बाई चतुर्वेदी की सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम का आयोजन किया ।
समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने बताया कि समिति के सक्रिय सदस्य राजेंद्र चतुर्वेदी की धर्मपत्नी किशोरी बाई चतुर्वेदी रेलवे (Railway) विभाग से 38 वर्षों की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत हुई। कार्यक्रम में अध्यक्ष नवनीत कोहली एवं वरिष्ठ सदस्य श्रीराम दुबे, प्रकाश दुबे, सुरेश दुबे, रामेश्वर सोनिया, राजकुमार दुबे ने पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शॉल श्रीफल एवं उपहार सामग्री भेंटकर किशोरी बाई चतुर्वेदी को सम्मानित किया एवं उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
संचालन सचिव राजकुमार दुबे ने एवं आभार राजेंद्र चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य विजय दुबे, सुनील दुबे, एमएस कपूर, अनूप तिवारी, चरणजीत सिंह छाबड़ा, अशोक भाट, राहुल भाट, राकेश भाट, चंदन भाट, वीरसिंग भाट, जयप्रकाश तिवारी, क्षितिज भावसार, संतोष शर्मा, बृजमोहन सिंह मीना, हैप्पी शर्मा, मुकेश दुबे, रामस्वरूप भार्वेश, नरेंद्र प्रजापति आदि उपस्थिति रहे।