इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी के छात्र मोहम्मद फैज ने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उत्सव में प्रदेश भर के 13 विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि आप इस महाविद्यालय के आइकॉन हैं।
ऐसे विद्यार्थियों से महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ती है। विद्यार्थी महाविद्यालय को गौरव की अनुभूति करते हैं। छात्र ने 2 फरवरी को आयोजित जोन स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में भी विशेष उपलब्धि प्राप्त की है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आयोजित हुई। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि तिवारी डॉ ओपी शर्मा, डॉ पीके अग्रवाल, युवा उत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. संजीव कैथवास डॉ. मनीष कुमार चौरे, डॉ दिनेश कुमार, डॉ आशुतोष मालवीय आदि ने बधाई दी।