पीएम आवास योजना के 173 हितग्राहियों के खाते में डाले पैसे, 2 का कराया गृह प्रवेश

पीएम आवास योजना के 173 हितग्राहियों के खाते में डाले पैसे, 2 का कराया गृह प्रवेश

– मुख्यमंत्री ने 300 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से किए जारी, इटारसी में सुना लाइव प्रसारण

इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा सिंगल क्लिक (Single Click) से आज 300 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खाते में डाले गए। सिर्फ इटारसी (Itarsi) में ही 178 हितग्राहियों के खाते में दूसरी और तीसरी किस्त डाली गई। वहीं दो हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। इसी तरह नगरपालिका के सभागार (Municipality Auditorium) में मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) ने बताया कि इटारसी में वार्ड 12 और 02 में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर हमारे साथ सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री सोनिका अग्रवाल, पार्षद सभापति मंजीत कलोसिया, पार्षद जिम्मी कैथवास, संजय ठाकुर, कुंदन गौर, शुभम गौर, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी सहित अन्य मौजूद थे। पहली किश्त के बाद मकान नहीं बनाया तो बना लें नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां कार्यक्रम में कहा कि जिन भी नागरिकों ने पहली किस्त लेने के बाद मकान नहीं बनाए हैं, वह मकान बनाने का काम शुरू करें। उन्होंने हितग्राहियों के साथ संवाद भी किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: