इटारसी। गर्मी बढऩे के साथ ही जंगल से बंदरों का झुंड अब शहर में आने लगा है। आज ही लाइन क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक काले मुंह के बंदरों का एक झुंड देखा गया जिससे रहवासी दहशत में हैं। बंदरों का यह झुंड न केवल मकानों की छत पर बल्कि घर के सामने खड़े वाहनों पर भी धमाचौकड़ी मचा रहे हैं।

शहर के लाइन एरिया में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। गुरुवार को बाजार के लाइन क्षेत्र के 11 वी लाइन में बंदरों के एक झुंड से लोग डरे हुए हैं। बैंक आईडीबीआई बैंक के आसपास के घरों पर बंदरों के झुंड ने लोगों के घरों में रखे सामान को खासा नुकसान पहुंचाया है। बंदरों की मौजूदगी से लोग भयभीत हैं।
इनका कहना है…
बंदरों को पकडऩे के लिए न तो हमारे पास टीम है, और ना ही पिंजरा। एसटीआर की टीम पकड़ सकती है। जबलपुर में एक टीम है, प्रायवेट जो बंदरों को पकड़ती है।
महेन्द्र कुमार गौर, रेंजर