मध्यप्रदेश में मानसून का प्रवेश, बढ़ेंगी वर्षा और बिजली गिरने की घटनाएं

Post by: Rohit Nage

Monsoon farewell begins in Madhya Pradesh, now heat will increase during the day and cold will increase at night.

इटारसी। दक्षिण पश्चिम मानसून ने जबलपुर संभाग (Jabalpur Division) के कुछ जिलों, मंडला (Mandla), बालाघाट (Balaghat), सिवनी (Seoni), शहडोल (Shahdol) व रीवा (Rewa) संभागों के कुछ हिस्सों तक आमद दे दी है। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अलीबाग, सोलापुर, उदगीर, नागपुर (Nagpur), मंडला, सोनभद्र, बक्सर, सिद्धार्थनगर, पंतनगर, बिजनौर, यमुनानगर, पुणे और द्रास से होकर गुजर रही है।

दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियों के कारण गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) व नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, रीवा, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज हुई है।
अधिकतम तापमान सागर, नर्मदा पुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन व जबलपुर संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरे।

दौर संभाग के जिलों में काफी गिरे, ग्वालियर संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें या वर्षा होने की संभावना है।

अलीराजपुर, झाबुआ और सागर जिले में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा और चमक का रेड अलर्ट जारी किया है। बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, खरगोन, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!