इटारसी। मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है। आज 3 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्यप्रदेश के भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर जिलों से जा चुका है। वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की निर्गमन रेखा गुलमर्ग, धर्मशाला, मुक्तेश्वर, पीलीभीत, उरई, अशोकनगर, इंदौर, बड़ौदा और पोरबंदर से गुजर रही है।
पिछले चौबीस घंटे के दौरान जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल तथा सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं दर्ज की गई है तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा है।
अधिकतम तापमान
रीवा संभाग के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
न्यूनतम तापमान
भोपाल तथा ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सागर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक, शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस उज्जैन एवं गुना में दर्ज किया गया तथा न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया।
बारिश के आसार
सिंगरौली, सीधी जिलों में अधिकांश स्थानों पर, अनूपपुर, शहडोल जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी जिलों में कुछ स्थानों पर, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के आसार हैं।
मध्यम से भारी वर्षा
सिंगरौली और सीधी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं जबकि रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में तथा डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, बैतूल जिलों में गरज-चमक, वज्रपात के आसार हैं।