
विदाई बेला में सक्रिय है मानसून, बांधों से छोड़ा जा रहा पानी
इटारसी। श्राद्ध पक्ष में आमतौर पर साफ रहने वाले आसमान पर इन दिनों बादलों का डेरा है। मानसून की विदाई बेला में भी रिमझिम फुहारों का मौसम बना हुआ है। नर्मदापुरम का प्रमुख बांध तवा का जलस्तर निर्धारित जल क्षमता 1166 पर स्थिर है। पहाड़ों पर रिमझिम बारिश का दौर जारी है, और इस संभावनाओं को देखते हुए कि आगामी समय में बांध का जलस्तर बढ़ सकता है, बांध के तीन गेट 3 फीट तक खोल कर 16070 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। बरगी और तवा का पानी छोड़े जाने से नर्मदा के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।
बरगी बांध की स्थिति
पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर बढ़ा हुआ है। आज प्रातः 9:00 बजे बरगी बांध का जलस्तर 422.95 मीटर था जो इसकी जल भराव क्षमता से अधिक है। बरगी बांध के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एके सूरे ने बताया कि दोपहर 12 बजे बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा 2094 क्यूमेक्स से बढ़ाकर 3038 क्यूमेक्स की जाएगी। बरगी बांध के 13 गेट 1.53 मीटर तक खुले रहेंगे।