संपूर्ण मध्यप्रदेश में पहुंचा मानसून, कई जिलों में भारी बारिश के आसार

Aakash Katare

इटारसी। दक्षिण-पश्चिम मानसून संपूर्ण मध्यप्रदेश में पहुंच चुका है और लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) ने कुछ जिलों में अतिभारी और कई जिलों में भारी वर्षा के आसार जताये हैं।

मौसम विभाग के अनुसार गुना, राजगढ़, शिवपुरी, पन्ना, निवाड़ी, अशोकनगर, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा (115.6 मिमी से 204.4 मिमी) एवं गरज-चमक की संभावना जतायी है।

इसी तरह से श्योपुरकलॉ, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, उमरिया, भिंड, रीवा, आगर, विदिशा, अलीराजपुर, ग्वालियर, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं कटनी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 मिमी से 115.6 मिमी) एवं गरज-चमक की संभावना जतायी है।

नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!