सक्रिय रहेगा मानसून, नर्मदापुरम में रहेगा बौछारों वाला मौसम

सक्रिय रहेगा मानसून, नर्मदापुरम में रहेगा बौछारों वाला मौसम

इटारसी। मानसून अभी सक्रिय रहेगा। मौसम केन्द्र भोपाल (Meteorological Station Bhopal) के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में मानसून सक्रिय है और कहीं भारी वर्षा तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार अगले चौबीस घंट में आगर, शाजापुर, श्योपुरकलॉ, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, धार एवं खरगौन में भारी वर्षा का दौर जारी रहे सकता है, जबकि नर्मदापुरम सहित रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट एवं मंडला जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना है।
नर्मदापुरम के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का दौर जारी है और यह अभी जारी रहेगा। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम (Narmadapuram) के कुछ स्थानों पर भी बारिश हुई और वर्तमान में भी बारिश हो रही है।
कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख शाखा (Collectorate Office, Land Records Branch) के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी में 28 मिमी, इटारसी में 8.8, सिवनी मालवा में 8 मिमी, डोलरिया में 6.3 मिमी, नर्मदापुरम में 3.4 मिमी, सोहागपुर में 2.2 मिमी और माखन नगर में 1 मिमी वर्षा हुई है।

बांधों की स्थिति

तवा ((Tawa)  और बरगी बांध (Bargi Dam) के गेट खुले हुए हैं। जल संसाधन विभाग एसडीओ एनके सूर्यवंशी के अनुसार तवा बांध के 3 गेट 4 फीट तक खोले गये हैं जिनसे 31604 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1166.20 फीट है जो निर्धारित जलक्षमता 1166 से अधिक है। बांध 100.57 प्रतिशत भरा हुआ है।
बरगी बांध के गेट भी खुले हुए हैं। बरगी के 7 गेट 2 मीटर, दो गेट 1.50 मीटर, 2 गेट एक मीटर और दो गेट आधा मीटर तक खुले हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!