मध्यप्रदेश में अगले पांच दिन में ऐसा रहेगा मानसून, नर्मदापुरम में झमाझम का दौर

Rohit Nage

Updated on:

After two days of light rain, it may rain heavily from September 10
Dr RB Agrawal

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश जिलों में अगले पांच दिन लगातार बारिश की संभावना है। इस पांच दिनों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और अनेक स्थानों पर रिमझिम वर्षा का दौर रहेगा। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में अगले चौबीस घंटे में भारी वर्षा के आसार हैं, शेष चार दिन भी रिमझिम का दौर चलेगा।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार अगले चौबीस घंटे में मप्र के नर्मदापुरम, सीहोर (Sehore), श्योपुरकलॉ (Sheopurkala), छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Seoni), पन्ना (Panna), सागर (Sagar) और पांढृर्ना ( (Pandharna)) में बहुत भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं। रायसेन, बालाघाट, जिलों में अगले 40 घंटे तक भारी वर्षा की संभावना है। विदिशा, बैतूल, हरदा, जबलपुर में 27 जुलाई को हैवी रैनफाल के संकेत मिल रहे हैं। इन जिलों में इन तारीखों के अलावा शेष दिन रिमझिम वर्षा का दौर चलेगा।

यहां रिमझिम का दौर

राजधानी भोपाल सहित राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, सिंगरौली, सीधी, सतना, मऊगंज, रीवा, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज-चमक के साथ रिमझिम वर्षा होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!