शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

चांद चमका चमकते शुक्र के ऊपर, पृथ्वी के पड़ोसी ने पृथ्वी के उपग्रह से बनाई जोड़ी

इटारसी। परिक्रमा करता हुआ, पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी बनाते दिखा। हंसियाकर मुस्कुराता चंद्रमा के ठीक नीचे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र ने सभी लोगों का ध्यान खींचा।

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारु ने बताया कि इनमें से वीनस 18 करोड़ 52 लाख किलो मीटर दूर था और माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था, वहीं चंद्रमा 3 लाख 79 हज़ार किलोमीटर दूर था। दूर रहते हुए दस प्रतिशत चमक के साथ था, सारिका घारु ने बताया कि दूरी में इतना बड़ा अंतर होते हुए भी इनका कोण पृथ्वी से देखने पर इस प्रकार था कि वे जोड़ी बनाते नजऱ आ रहे थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News