इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा (Bharatiya Janata Party Backward Class Front) जिला नर्मदापुर (District Narmadapur) की जिला कार्यसमिति की बैठक कल सोमवार को दोपहर 12 बजे से जिला भाजपा कार्यालय होशंगाबाद (District BJP Office Hoshangabad) में होगी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामजीवन साध ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा जिन्होंने पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए उनको अधिकार देने का प्रयास किया। इसके साथ ही आने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत के चुनाव नगरीय निकाय के चुनाव में पिछड़ा वर्ग मोर्चा को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है। प्रत्याशी चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, इस बात के लिए भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma,), विजय पाल सिंह (Vijay Pal Singh), ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagvanshi), प्रेम शंकर वर्मा (Prem Shankar Verma), प्रदेश से नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी राजाराम शिवहरे, रामनिवास गुर्जर, अमित चौधरी, जिला महामंत्री कुंवर यादव, चंदन साहू सहित जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।