इटारसी। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग सहित अनेक जिलों में अभी और भी बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि, तेज हवा और भारी बारिश के आसार भी हैं।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम एवं चंबल संभाग के जिलों में एवं गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, सागर एवं शाजापुर जिलों में अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की संभावना है। जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट एवं कटनी जिलों में भारी वर्षा एवं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा, चलने की संभावना है।
एमपी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं इंदौर व उज्र्जन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।