पिछले साल की अपेक्षा इस साल अधिक Heavy Rain बारिश

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

इस वर्ष 1232.2, गत वर्ष 1156.4 मिली मीटर बारिश

होशंगाबाद। जिले में अभी तक 1232.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष(Last Year)1156.4 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 116.6 मिली मीटर औसत वर्षा(Rain) हुई है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 30 अगस्त तक तहसील होशंगाबाद में 1645.8 मि.मी., सिवनीमालवा में 1125.8, इटारसी में 1410.8, बाबई में 1067.0, सोहागपुर में 1272.0, पिपरिया में 1162.6, बनखेड़ी में 1213.2, डोलरिया में 794.8 एवं पचमढ़ी में 1397.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मि.मी. है गत वर्ष 1 जून से 15 अक्टूवर तक जिले में कुल 1776.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। यह उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के सेठानी घाट का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज सुबह 8 बजे की स्थिति में सेठानी घाट का जल स्तर 980.0 फीट है, तवा जलाशय का जल स्तर 1162.60 फीट हैए बरगी जलाशय का जल स्तर 422.05 मीटर है तथा बारना जलाशय का जल स्तर 345.79 मीटर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!