इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं जारी हैं। आज हायर सैकंड्री का अंग्रेजी विषय का पर्चा जिलेभर में 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दिया। जिले के सात ब्लाक में आज परीक्षाएं शांतिपूर्ण हुईं।
जिले में कुछ 12397 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से आज 12157 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे और 240 अनुपस्थित रहे। नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम ब्लॉक में आज 2790 नियमित परीक्षार्थी पहुंचे, 18 अनुपस्थित रहे जबकि 679 ने स्वाध्यायी तौर पर परीक्षा थी और 64 अनुपस्थित रहे। माखननगर में नियमित 923 ने परीक्षा दी 2 अनुपस्थित रहे, स्वाध्यायी 111 परीक्षा देने पहुंचे 14 अनुपस्थित रहे। सोहागपुर में 1225 नियमित उपस्थित, 12 अनुपस्थित, स्वाध्यायी 160 उपस्थित 14 अनुपस्थित, पिपरिया में नियमित 1479 उपस्थित 18 अनुपस्थित, स्वाध्यायी 287 उपस्थित, 30 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह से बनखेड़ी ब्लॉक में सभी 1158 नियमित उपस्थित रहे, 164 स्वाध्यायी उपस्थित 8 अनुपस्थित रहे। सिवनी मालवा ब्लाक में नियमित 1794 उपस्थित, 13 अनुपस्थित, स्वाध्यायी 247 उपस्थित, 25 अनुपस्थित रहे। केसला ब्लाक में नियमित 1140 परीक्षार्थी उपस्थित और 22 अनुपस्थित रहे। यहां कोई भी स्वाध्यायी परीक्षार्थी नहीं है। आज भी कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।