होशंगाबाद। बांद्राभान स्थित तवा ब्रिज (tawa Bridge )के पास जुआ खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार कर देहात थाना पुलिस ने उनसे बड़ी मात्रा में नगद राशि जब्त की है। आरोपियों पर जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस ने सूचना पर बांद्राभान (Bandrabhan) तवा पुल के पास जुआ खेलते मुकेश (Mukesh) पिता छोटेलाल यादव (Chhotelal Yadav) निवासी मालाखेड़ी (Malakhedi), मुकेश (Mukesh) पिता सुंदरलाल सराठे (Sunderlal Sarathe) निवासी खपरियाकलॉ और संतोष (Santosh) पिता पुन्नूलाल यादव (Punnulal Yadav)निवासी गोकुलधाम कालोनी (Gokuldham Colony) को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश गड्डी के अलावा 53,530 रुपए जब्त किये हैं।