एक दर्जन से अधिक एएसआई को एसआई पर पर पदोन्नत किया

इटारसी। पुलिस महकमे के 14 सहायक उपनिरीक्षकों को उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है।
जिला नर्मदापुरम से 14 एएसआई को सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। जिन्हें पदोन्नति मिली है उनमें इंद्र कुमार सोनी, शंकर लाल धुर्वे, शहजाद खान, भागचंद धुर्वे, हमीर सिंह, नेशराम उइके, मुकेश कुमार सोनी, मानिक सिंह बट्टी, लाहनु ऊबनारे, हीरालाल धुर्वे, सुखराम पंथी, गोवर्धन प्रसाद, भैरो प्रसाद प्रजापति, बृजमोहन पथारिया शामिल हैं।
CATEGORIES Itarsi