इटारसी। नगर पालिका ने आज शहर में लगे अवैध होर्डिंग जब्त करने की कार्यवाही शुरू की और महज आधा दर्जन होर्डिंग हटाने के बाद मुहिम को रोक दिया गया। आज होर्डिंग हटाने की शुरुआत स्टेशन रोड से की गई थी। पुलिस थाने के पास आते-आते मुहिम थम गयी। देखना है, दोबारा मुहिम कब शुरु होगी।
वैसे माना जा रहा है, कि होर्डिंग जिनके हैं, उनको नुकसान से बचाने स्वयं हटाने का अवसर दिया गया है। बता दें कि विगत एक माह से अधिक समय से नगर में अवैध होर्डिंग प्रकरण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ था। होर्डिंग लगने की चर्चा तब और तेज हो गयी जब नगर पालिका परिषद की बैठक में इनको ठेके पर देने की बात हुई और इसके लिए टेंडर निकालने की स्वयं अध्यक्ष पंकज चौरे ने जानकारी दी।

परिषद की बैठक के बाद तो शहर में और भी ज्यादा अवैध होर्डिंग लगाने का काम प्रारंभ हो गया और जहां, नहीं थे, वहां भी होर्डिंग लगाये जाने लगे। आखिरकार लगातार चर्चाओं के बाद नगर पालिका सीएमओ रित मेहरा ने तीन दिन का वक्त देकर कार्रवाई करने की घोषणा की। आज इसकी बाकायदा शुरुआत भी हो गयी, लेकिन इस मुहिम को रुकवा दिया। इस तरह से केवल पांच या छह होर्डिंग हटाने के बाद कार्रवाई थम गई।