हेल्थ चैकअप कैम्प में पांच सौ से अधिक लोगों की जांच कर दिया उपचार

Post by: Aakash Katare

इटारसी। केसला ब्लॉक के सहेली स्टेडियम में पेसा कानून जागरुकता सम्मेलन में जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कटियार (District Ayush Officer Dr. Pradeep Katiyar) के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय केसला (Government Ayurveda Dispensary Kesla) एवं शासकीय होम्योपैथी औषधालय केसला (Government Homeopathy Dispensary Kesla) द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान सम्मेलन में पधारे जन मानस का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में वातरोग, श्वासरोग, कास, प्रतिश्याय, मधुमेह, उच्च रक्तचाप व अन्य रोगों के रोगियों का उपचार किया गया।

आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या, ऋतुचर्या के बारे में समझाया गया, योगा, प्राणायाम संबंधी जानकारी दी गई। रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में 509 रोगियों का उपचार किया गया।

शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार, डॉ.जयश्री बारस्कर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मोहन मालवीय होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी अनिल भलावी आयुर्वेद कंपाउंडर, सविता ठाकुर होम्योपैथी कंपाउंडर, आरती राजपूत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संतोष परते औषधालय सेवक, सुंदरलाल चौधरी औषधालय सेवक, मनीष सुनानिया औषधालय सेवक, सरोज उपराले, दशरथ चौधरी एंंव योग प्रशिक्षक ललित दुबे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!