भोपाल में कराटे स्पर्धा में आधा दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों को मिले मैडल

Post by: Rohit Nage

More than half a dozen players got medals in karate competition in Bhopal

इटारसी। मध्य प्रदेश यूथ स्पोट्र्स क्लब कराटे संगठन द्वारा 21 वीं नेशनल कराटे प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इटारसी शहर के आधे दर्जन से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।

प्रतिभागी रितेश मेहरा को गोल्ड और ब्रॉन्ज, रुद्र वर्मा सिल्वर, आरोही चिमूरकर सिल्वर और ब्रॉन्ज, हिमांशी सिल्वर, नीति दो सिल्वर, शिवि ब्रोंज, दीपाली को ब्रोंज मैडल मिले।

खिलाडिय़ों ने मैडल जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों से आई टीमों के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।

error: Content is protected !!