मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा के आसार
इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून सक्रिय है और लगभग हर जिले में बारिश हो रही है। अगले चौबीस घंटे में भी नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के जिलों सहित प्रदेश के एक दर्जन जिलों में भारी और भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर बारिश के बाद तवा बांध (Tawa Dam) में पानी बढऩे की रफ्तार भी बढ़ी है। पिछले 8 घंटे में ही तवा बांध में करीब डेढ़ फीट पानी बढ़ा है। जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के एसडीओ (SDO) के अनुसार तवा बांध का जलस्तर आज सुबह 8 बजे 1128.20 फीट था जो शाम को 4 बजे 1129.80 हो गया था। बांध का फिलिंग प्रतिशत भी 25 प्रतिशत के करीब हो गया है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार कुछ जिलों में अधिकांश स्थानों पर वज्रपात और गरज-चवमक के साथ बारिश हो सकती हैञ कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) है, तो कहीं आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। भारी से अति भारी वर्षा सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, शिवपुरी और श्योपुरकलॉ जिलों में कहीं-कहीं। (64.5 मिमी से 204.4 मिमी)
भारी वर्षा आरेंज अलर्ट
छिंदवाड़ा, जबलपुर, विदिशा, गुना व रायसेन जिलों में कहीं-कहीं। (64.5 मिमी से 115.5 मिमी)
भारी वर्षा यलो अलर्ट
मुरैना, नीमच, अशोकनगर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर व सतना जिलों में कहीं-कहीं। (64.5 मिमी से 115.5 मिमी)
गरज-चमक
रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में व नीमच, मंदसौर जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में व उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास व आगर जिलों में अनेक स्थानों पर।