लक्ष्य से साठ फीसद से अधिक टीकाकरण हुआ

लक्ष्य से साठ फीसद से अधिक टीकाकरण हुआ

इटारसी। देश में तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच आज से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccinated) के पहले दिन लक्ष्य का 60 फीसद से अधिक प्राप्त किया गया। टीकाकरण कराने में भी बच्चियां आगे रहीं हैं। पहले दिन इटारसी के सात सेंटर्स पर कुल जमा 2500 वैक्सीनेशन का लक्ष्य था जिसमें 1580 बच्चों का टीकाकरण किया जा सका। इनमें 662 बालक और 918 बालिकाएं रहीं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पहले दिन सबसे अधिक लक्ष्य 500 के विरुद्ध 359 टीकाकरण करके सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पहले और 500 के लक्ष्य के विरुद्ध 349 टीकाकरण करके वर्धमान पब्लिक स्कूल दूसरे नंबर पर रहा। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में 300 के लक्ष्य के विरुद्ध 262, शासकीय गल्र्स स्कूल सूरजगंज में 500 के लक्ष्य के विरुद्ध 310, गुरुनानक स्कूल में लक्ष्य 200 के विरुद्ध 157, जीनियस प्लानेट स्कूल न्यास कालोनी में 300 लक्ष्य के विरुद्ध 78 और फ्रेन्ड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल में 200 लक्ष्य के विरुद्ध 65 बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य किया गया।

जीनियस प्लानेट स्कूल में पहुंचे विधायक
वैक्सीनेशन मिशन 15-18 अभियान के तहत जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंडरी स्कूल में कक्षा 9 वी से 12 वी तक के बच्चों का उत्साहवर्धन करने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा पहुंचे और कुछ समय बच्चों के साथ व्यतीत किया। स्कूल संचालकद्वय जाफर एवं मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: