तीन दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने मांगा हर्जाना

Poonam Soni

रीतेश राठौर, केसला। आज केसला ब्लॉक के तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सीईओ जनपद पंचायत वंदना कैथल (CEO Janpad Panchayat Vandana Kaithal)को सौंपकर पंचायत चुनाव के प्रारंभिक स्थिति में हुए व्यय का हर्जाना मांगा है।
ज्ञापन में इन उम्मीदवारों ने कहा है कि चुनाव की घोषणा के बाद उम्मीदवार पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों ने प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया था। इसमें काफी रुपए खर्च हो गये थे। लेकिन चुनाव रद्द होने से उनको नुकसान उठाना पड़ा है। इसका उनको हर्जाना दिया जाये। यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो उनको कोर्ट में जाना पड़ेगा।

ये मांग की है
पंच प्रत्याशियों को पांच हजार, सरपंच प्रत्याशियों को दस हजार, जनपद सदस्य प्रत्याशियों को बीस हजार, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को पचास हजार रुपए और निर्विरोध निर्वाचित सभी पदों के प्रत्याशियों को निर्विरोध विजय का प्रमाण पत्र जारी किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!