
तीन सौ से अधिक भक्त जाएंगे त्रिकूट पर्वत पर माता के दर्शन करने
- – 13 जुलाई की सुबह 7 बजे झेलम एक्सप्रेस से निकलेगा तीर्थयात्रियों का जत्था
- – मां वैष्णोदेवी यात्रा समिति की तैयारी जोरों पर, व्यवस्थाएं शुरु
इटारसी। जम्मू (Jammu) के कटरा (Katra) स्थित त्रिकूट पर्वत (Trikut Parvat) पर माता वैष्णो (Mata Vaishno) के दर्शन करने के लिए इस बार तीन सौ से अधिक यात्री जाएंगे। यात्रा समिति की तैयारी जोरों पर चल रही है। माता महाकाली (Mata Mahakali), महासरस्वती (Mahasaraswati) और महालक्ष्मी (Mahalaxmi) के पिंडी स्वरूप के दर्शन करने हर वर्ष जुलाई माह की 13 तारीख को सैंकड़ों भक्त जाते हैं।
इस वर्ष भी 13 जुलाई को सुबह 7 बजे झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) से भक्तों का दल निकलेगा। यात्रा का यह 47 वॉ वर्ष है। माता वैष्णो दर्शन यात्रा समिति के संरक्षक सतीश बतरा (Satish Batra) और संयोजक जतिन बतरा (Jatin Batra) के अनुसार शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से करीब 300 सौ यात्रियों का एक जत्था 13 जुलाई को सुबह 7 बजे इटारसी से झेलम एक्सप्रेस से रवाना होगा। मां वैष्णो देवी यात्रा दुर्गा चौक समिति के संरक्षक और जत्था प्रभारी सतीश बतरा ने बताया कि 47 वे वर्ष में मां वैष्णो देवी जम्मू के लिये 13 जुलाई सुबह 7 बजे झेलम एक्सप्रेस से 300 यात्रियों का जत्था रवाना होगा। सभी यात्रियों के जाने की टिकट हो चुकी है।
शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु जत्थे में शामिल होकर माता रानी के दर्शन के लिये 13 जुलाई को जायेंगे। यात्रा की समस्त तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। 13 जुलाई को सुबह दुर्गा चौक मंदिर से जुलूस निकाला जाएगा और सभी यात्री रेलवे स्टेशन पर एकत्र होंगे। यहां से यात्रा प्रारंभ होगी। ट्रेन की एक बोगी में मां का दरबार सजेगा, दोनों वक्त आरती होगी, तीर्थयात्रियों के जलपान और भोजन की व्यवस्था समिति की ओर से रहेगी।