इटारसी। शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिकांश पार्षदों ने विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की है। इनमें कांग्रेस और भाजपा के पार्षद शामिल हैं। पार्षदों ने मप्र नपा अधिनियम की धारा 57 के अंतर्गत विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि शहर के सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर ने इन दिनों शहर को भिक्षामुक्त बनाने की मुहिम सोशल मीडिया पर छेड़ रखी है। उनका कहना है कि खाटू श्याम रसोई में प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रदान किया जा रहा है, जरूरतमंदों को यहां भेजें, भीख कतई न दें। कुछ लोग इसका बेजा फायदा उठा रहे हैं। नगद रुपए लेकर ये लोग शराब पीकर शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं। किसी को भी नगद रुपए न दिये जाएं।
उनका कहना है कि इटारसी शहर में प्रतिदिन भीख मांगने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उनके पुनर्वास उत्थान एवं भिक्षावृत्ति समाप्त करने के लिए इटारसी शहर के नगर पालिका परिषद के करीब 25 से अधिक पार्षदों जिसमें कांग्रेस एवं भाजपा दोनों के पार्षद शामिल हैं, उन्होंने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मेल के माध्यम से प्रस्तुत किया है जिसमं मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम की 1961 की धारा 57 के अनुसार विशेष सम्मेलन बुलाकर इटारसी को भिक्षा मुक्त करने का प्रस्ताव संकल्प लाने का निवेदन किया है।