इटारसी। शहर के समीपस्थ ग्राम सोमलवाड़ा में जय बजरंग ट्रैक्टर टोचन इनामी प्रतियोगिता रविवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचलों के दो दर्जन से अधिक ग्राम के प्रतियोगियों ने आकर अपने ट्रैक्टर चालन का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से शुरू होकर देर शाम तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 15000, द्वितीय पुरस्कार 8000 तृतीय पुरस्कार 5000 प्रदान कर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी अनुराग पटेल एवं दिलीप सराठे ने दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में अर्जुन महतो, अतुल महतो, दिलीप महतो, राकेश महतो, मधुसूदन चौधरी, कुलदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित थे।