मोरवानी बने सर्वसम्मति से सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

इटारसी। संत कंवर राम सिंधु भवन (Sant Kanwar Ram Sindhu Bhawan) में सिंधु सेवा समिति (Sindhu Seva Samiti) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने इस्तीफा दिया व सर्वसम्मति से मोहनलाल मोरवानी को अध्यक्ष व कैलाश नवलानी को पुन: सचिव व श्रीचंद खुरानी को कैशियर, प्रवक्ता बबु वसानी की नियुक्ति सर्व सम्मति से हुई।
समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि गरीब कन्याओं के विवाह हेतु दानदाता सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी जिससे कि सामाजिक बंधुओं की मदद की जा सके। बैठक में कन्हैयालाल चंदवानी, दयालदास बिजलानी, श्याम शिवदासानी महेंद्र बुधवानी, सोनू परयानी, रिकी वलेचानी, ओम सोनी, गौरव फुलवानी, लालू वलेचानी, भीकम दास, ओमि शिवदासानी व मोनू वसानी आदि उपस्थिति थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!